कवर्धा : कवर्धा जिले के दौजरी गांव से एक बड़ी खबर आ रही है खबरों के अनुसार जिले के दौजरी गाँव में आज सोमवार 26 मार्च को अचानक गन्ने के 20 एकड़ एक खेत में आग लग गई है जिसे बुझाने के लिए ग्रामीणों का प्रयास जारी है खबरों में कहा जा रहा है की खेत में पहुँचने के लिए रास्ता न होने के करण फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ वहां नहीं पहुँच पाई है फिर भी ग्रामीण अपने स्तर तक आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं बहरहाल विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है ।
छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» गन्ने की खेत में लगी भयंकर आग, 20 एकड़ में लगा हुआ है गन्ना, लोग बुझाने में जुटे
Leave a Comment