छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» NRDA द्वारा नया रायपुर के स्कूली बच्चों को आज से इम्मीरशिव डोम में दिखाया जाएगा शिक्षात्मक फिल्मे
रायपुर : नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा आज शुक्रवार से नया रायपुर के स्कूली बच्चों को इम्मीरशिव डोम में शिक्षात्मक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा ।1 दिन में 2 फिल्म दिखाई जाएगी ।एक पाली में डेढ़ सौ बच्चों को फिल्म दिखाई जाएगी। बच्चों को लाने ले जाने हेतु बीआरटीएस की बसों एवं पब्लिक बाइक शेयरिंग के साइकलों का उपयोग किया जाएगा। विदित हो कि नया रायपुर के सेक्टर 21 क्याबन्धा में 5 डी डोम में प्रतिदिन फिल्म दिखाई जाती है।
Leave a Comment