छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» भालू ने किया ग्रामीण पर हमला, लहूलुहान हालात में ग्रामीणों ने युवक को पहुँचाया अस्पताल
बागबाहरा से नितिन गुप्ता :
महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक में लगे समीपस्थ ग्राम गांजर में भालू ने अचानक ग्रामीण युवक पर दर्दनाक भयानक रूप से हमला कर दिया इस हमले में उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई है लहूलुहान युवक के चिल्लाने पर आस पास के ग्रामीण दौड़कर आये और भालू को भगाया घायल युवक का नाम खिलावान दीवान पिता पुनाउ ग्राम तुपकबोरा गांजर ग्राम का निवासी बताया जा रहा है , ग्रामीणों ने घायल युवक को तुरंत समीपस्थ बागबाहरा के स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहाँ युवक का इलाज जारी है ।
Leave a Comment