छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» पिथौरा नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, आँख मूंद बैठी नगर पंचायत
पिथौरा से नितिन गुप्ता :
पिथौरा नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां जिसमे नगर के वार्ड नं 5 मे नाली का पानी सड़क पे आ जाने से वहां निवास करने वाले लोग परेशान है पुराना कालेज के पीछे बने पानी टंकी के रिसाव होने से गलियों मे पानी बह कर घरों के भीतर घुस जा रहा है जिससे मुहल्ले वासी काफी परेशान नजर जाते हैं मौके पर पहुंच कर जायजा लिया गया तो वहा निवास करने वाले लोग घरों से बाहर निकल कर अपने समस्याओं को हमारे प्रतिनिधि को बताया कि नगर पंचायत को वार्ड नं 5 के लोगों ने समस्या को लेकर कई बार नगर पंचायत का दरवाजा खटखटा या पर नगर पंचायत ने आज तक सुध नही लिया
नगर पंचायत के वार्ड नं 5 पुराना कालेज के पिछे रहने वाले लोगों को खुले मे बह रहे गंदी पानी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पांनी टंकी का पानी रिसाव हो कर लोगों के घरों में जा रहा है पर किसी को समस्या से कोई सरोकार नही है वार्ड नं 5 के निवाशी नंदनी यादव ने बताया कि नगर पंचायत मे कई बार नाली को सुधारने के लिए आवेदन दिया गया है मेरे घर के भीतर नाली का पानी घुसता है मेरे द्वारा ग्राम सुराज मे भी आवेदन दिया गया है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्राम लाखागढ के अशरफी ने बताया है कि पांनी टंकी का पानी रिसाव हो रहा है घर के सामने आता है आस पास साफ सफाई होती नही है वहां निवास करने वाले संतोष मिश्रा ने बताया साफ सफाई नही होती हैं घर के आस पास गंदगी से सभी परेशान है कई बार शिकायत की गई है पर कोई नही सुनता पिथौरा नगर पंचायत के सीमा से लगे ग्राम लाखागढ व पिथौरा के सीमा लगे होने से दोनों ही पंचायत अपने जिम्मेदारो से पिछे हट रहे है वहा रहने वाले लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लाखागढ मे निवास करने वाले राजेश कोठारी ने बताया है कि नाली मे मलबा कचडा से पठ गया है साफ सफाई नही होती हैं.
सूरज वासुदेव ने बताया है की घर के भीतर नाली का पानी आ जाता है ग्राम पंचायत लाखागढ मे कई बार शिकायत की गई है कार्रवाई नहीं हुई | अब इंतज़ार है इन समस्याओं का निदान आखिर कब कैसे होगा
Leave a Comment