छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» औषधियुक्त निशुल्क मच्छरदानी वितरित
महासमुंद/पिथौरा/नितिन गुप्ता ।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 12 में वार्ड पार्षद पुष्पा ढीमर, पार्षद रविंदर आजमानी, विधायक प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा, भाजपा नेता वीरेंद्र तिवारी के करकमलों निशुल्क मच्छरदानी का वितरण किया गया। बीमारियों की रोकथाम के लिये बनी ये मच्छरदानी औषधियुक्त है, जिससे इस पर बैठते ही मच्छर मर जाते है। मच्छरदानी से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य बीमारियों के कारक और इन्हें फैलाने वाले मच्छरों से बचाव के लिए समुचित उपयोगी है। मच्छरदानी वितरण कर रहे जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पूरे प्रदेश में मच्छरदानी बंटवाने की समुचित व्यवस्था की है।
इस योजना का लाभ सभी वर्गों के परिवारों के लिए हैं ताकि प्रदेश के नागरिक स्वस्थ रहें। मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने हितग्राहियों को मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुष्पा पांडेय, संगीता राजपूत, राजकुमारी चौधरी, सावित्री यादव, कौशल्या तिवारी, ममता पटेल सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।
Leave a Comment