रायपुर : मुख्यमंत्री निवास में कल गुरुवार 1 फरवरी को जनदर्शन नहीं होगा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल जगदलपुर होते हुए तेलांगाना राज्य का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर से सवेरे 10 बजे शासकीय विमान द्वारा जगदलपुर (बस्तर) जाएंगे। वे सवेरे 11 बजे जगदलपुर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे तेलांगाना राज्य के मेडाराम हेलीपेड (जिला भूपालापल्ली जयशंकर) पर पहुंचेंगे। डॉ. सिंह वहां से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे समाक्का-सरलम्मा जठारा आएंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1.30 बजे समाक्का-सरलम्मा मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे।
छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» रायपुर : कल मुख्यमंत्री निवास में नहीं होगा जनदर्शन
Leave a Comment