छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» भारी बारिश से बीजापुर ज़िला बना टापू, कई यात्री फंसे
बीजापुर : भारी बारिश की वजह से बीजापुर जिला लगभग टापू बन गया है बीजापुर से जलगदलपुर मार्ग भी बंद है और मिंगचल पुल के ऊपर से पानी बह रहा है इस बारिश की वजह से सैकड़ो यात्री फंसे होने की खबर है पिछले 48 घंटो से मूसलाधार बारिश अभी भी जारी है. भारी बारिश से मिंगचल नदी में एक कार के बहने की भी खबर है कार किसकी है अभी अज्ञात है पहले कार में कुछ लोगो की बहने की खबर आई थी लेकिन कुछ देर बाद खबर आई की कार से लोगों को सही सलामत बचा लिया गया है, फंसे हुए यात्री को बचाने में लोग और पुलिस दल जुटे हुए हैं. किसी के हताहत होने की खबर नही। सी.ई.ओ अभिषेक ने देर रात बाढ स्थिती का निरीक्षण कर अवगत कराया. एस.पी. ने भी की पुष्टी.
Leave a Comment