छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» नगर पंचायत अधिकारी से शिकायत के बावजूद स्वच्छता कमांडो द्वारा खुले में फेंक रहे हैं कचरा
पिथौरा- नगर पंचायत पिथौरा के वार्ड नं 12 में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी से शिकायत के बावजूद स्वच्छता कमांडो द्वारा खुले में फेंक रहे हैं गार्बेज ( गीला /सूखा कचरा)जिसे पर्यावरण प्रदूषित तो हो ही रहा है साथ ही साथ गाय ,सुवर जैसे जानवर भी खाद्य सामग्री खाने के चक्कर में पॉलिथीन गटक रहे हैं। इस भयावह स्थिति को देखकर लगता है कि केवल कागजों पर स्वच्छता अभियान दिखाकर अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहे हैं।घूम घूम कर कचरा इकठ्ठा करने वाली महिलाएं(स्वच्छता कमाण्डो)ने बताया कि अधिकारी हमे कहाँ कचरा फेकना है यह नही बताते जिससे असमंजस की स्थिति रहती है, हमारी मजबूरी है हम क्या करें।सांसद प्रतिनिधि अजय खरे ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी से फोन पर इस गंभीर समस्या को हल करने का अनुरोध किया है। बहरहाल देखना यह होगा कि गार्बेज डंप की समस्या ज्यों की त्यों रहेंगी या कुछ होगा ।
Leave a Comment