छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» प्रतापपुर मन्दिर समिति के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए जिले के कलेक्टर
प्रतापपुर मंदिर समिति शिवपुर के विशेष आग्रह पर प्रतापपुर के धार्मिक स्थल पहुंचे सूरजपुर कलेक्टर केसी देव सेनापति वा जिला पंचायत सीओ संजीव झा सपरिवार बाबा जलेश्वर नाथ शिवपुर धाम पहुंचकर विधि-विधान से पूजन व जलाभिषेक किए व मंदिर समिति के अध्यक्ष कंचन सोनी उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता सचिव नवीन जयसवाल ने सूरजपुर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से विशेष चर्चा करते हुए बाबा जलेश्वर नाथ के बन रहे नवनिर्मित मंदिर स्वागत गेट व धार्मिक स्थल शिवपुर में उमड़ने वाले भक्तों का जनसैलाब को देखते हुए महाशिवरात्रि मेला व सावन में भक्तों के साथ रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्तगण पूजन करने के लिए शिवपुर पहुंचते हैं उनके सुविधा हेतु शौचालय, तालाब, सौंदर्यीकरण, नाली, व हैंड पंप, शहीद मेला को भव्य करने हेतु समतलीकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर समिति के पदाधिकारियों ने 2 घंटे कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ से विशेष वार्तालाप किए सूरजपुर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए जनपद सीईओ को मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही यहां की संपूर्ण स्टीमेट जिला में भेजने को सी ओ को कहा तथा कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करने की बात कही समिति के लोगों ने कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ का आभार प्रकट किए कलेक्टर ने समिति के लोगों को सफल कार्य हेतु बधाई दिए तथा समिति के पदाधिकारियों ने महाशिवरात्रि पर होने वाली मेला का भव्य जगराता कार्यक्रम में आने हेतु विशेष आग्रह किया सूरजपुर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने कहा हम जरूर पहुंचेंगे तथा समिति के मांग पर जल्द ही कार्य प्रारंभ करने की बात कही इस दौरान जनपद सीओ राजेश सेंगर खजूरी सरपंच आलम पैकरा सचिव प्रेमसाय आरिफ खान सहित भारी संख्या में समिति के कार्यकर्ता व सदस्यगण उपस्थित थे
Leave a Comment