छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» कोरबा : यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 लोग घायल, ड्राईवर फरार
आज मंगलवार (25 जून) को बरपाली से कोरबा आ रही एक यात्री बस जगहरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे 2 यात्री घायल हो गए बताया जा रहा है कि यह हादसा आज सुबह करीब 11 बजे के आसपास कि है यात्री बस बरपाली से कोरबा थी की जगहरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई बस पलटने के बाद यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई बस में सवार दो यात्री देवेंद्र लाल राठिया व माखनलाल राठिया घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है घटना के बाद से बस चालक फरार है। पुलिस मामले कि जाँच कर रही है ।
Leave a Comment