बीजापुर जिले के आउटपल्ली पगडंडी मार्ग 2 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने हिरासत में लिया है मिली जानकारी के अनुसार आउटपल्ली पगडंडी मार्ग से दो भाग रहे संदिग्ध लोगो को पकड़ा उसके हाथ में रखे थैले की जाँच की गई जिसमे से दो-दो नग आइइडी, डेटोनेटरर्स, बिजली का तार और स्विच बरामद किया गया जिसके बाद दोनों हिरासत में ले लिया गया पकड़े गए दो लोगों में से एक का नाम कोवासी हुंगा पिता कोवासी वागा (23) निवासी आउटपल्ली, जनमिलिशिया सदस्य व करटामी कोसा पिता करटामी मल्ला (25) निवासी आउटपल्ली डीएकेएमएस सदस्य बताया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» बीजापुर से 2 नक्सली गिरफ्तार
Leave a Comment