छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» 8 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार
कांकेर जिले के आलपरस गांव के जंगल से आज पुलिस ने एक इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिला नक्सली फूलोबाई उर्फ़ महरी नेताम मिलिट्री कंपनी नंबर 5 की प्लाटून 2 की सेक्शन बी उप कमांडर है उस पर 8 लाख का इनाम घोषित है पुलिस ने उसे आज कोयलीबेड़ा थाना इलाके के आलपरस गांव के जंगल से मुठभेड़ के बाद पकड़ने में कामयाबी पाई है महिला के पास से नक्सली सामान भी बरामद किया गया है ।
Leave a Comment