छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट
सुकमा जिले में मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नक्सलियों ने सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के करिगुण्डम गांव के दो ग्रामीणों को अपने साथ ले गए थे. नक्सलियों ने गाँव में ही जन अदालत लगाकर दोनों ग्रामीणों की हत्या कर दी इसके बाद दोनों के शव गांव में ही फेंक कर नक्सली फरार हो गए. दोनों ग्रामीणों के नाम पोडियम मुत्ता और कोको लच्छू बताया जा रहा है. एएसपी नक्सल ऑपरेशन शलभ सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
Leave a Comment