छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» पुत्र ही निकला अपनी माँ का हत्यारा, गला दबाकर हत्या करने के बाद, ठिकाने लगाने के लिए जलाई थी लाश
धमतरी : बीते दिन जिले के लोहरसिंग गांव के स्कूल परिसर में मिली महिला की जली लाश की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली महिला की मौत के पीछे उसके बेटे का ही हाथ निकला पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतिका रेवती यादव का बेटा चिरंजीव यादव घटना वाली रात नशे में धुत होकर घर पहुंचा था जिसपर रेवती यादव ने उसे फटकार लगाई और उसे 4-5 थप्पड़ भी मार दिया
जिसके बाद नशे में धुत बेटा चिरंजीव गुस्से में लाल हो गया और अपने माँ पर हाथ उठाते हुए उसका गला दबा दिया नशे में धुत आरोपी ने अपनी माँ का गला तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई महिला के मरने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने उसे स्कूल परिसर में ले जाकर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दिया. और पूरे मामले में अंजान बनने के लिए घर पर आकर सो गया जिसके बाद सुबह ग्रामीणों ने महिला की लाश देखकर आरोपी को खबर दी और आरोपी बड़ी चालाकी से पूरे मामले से अंजान बनने की कोशिश करने लगा लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से आरोपी से पूछताछ किया तो आरोपी टूट गया और सारी सच्चाई उसने अपने जुबान से बोल दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया इस मामले में अर्जुनी थाना और साइबर सेल ने मिलकर कार्रवाई की ।
Leave a Comment