छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» नीलवाया हमले में शामिल 6 नक्सली गिरफ्तार
गीदम : नीलवाया क्षेत्र से आज 6 माओवादियो को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर आज डीआरजी दंतेवाड़ा, थाना अरनपुर पुलिस की संयुक्त टीम इन नक्सलियों को गिरफ्तार करने रवाना हुई थी इन नक्सलियों को नीलवाया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार नक्सलियों में हुंगा कोर्राम, किशोरी माड़वी, सीएनएम सदस्या जोगी कोर्राम, प्लाटून सदस्य सुखदेवा वेको, जनमिलिशिया सदस्य फगनू अटामी, और जनमिलिशिया सदस्य मोटू किसके शामिल है बताया जा रहा है कि नीलवाया रोड में 30 अक्टूबर की सुबह मीडिया कर्मी व जवानो पर हुए हमले में ये नक्सली शामिल थे बता दें कि 30 अक्टूबर को नीलवाया रोड में कवरेज करने गए डीडी न्यूज़ के मीडिया कर्मी व उनको सुरक्षा दे रहे पुलिस कर्मियों पर घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी जिससे 2 पुलिस कर्मी व 1 मीडिया कर्मी शहीद हुए थे।
Leave a Comment