छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» राजनांदगांव : आईटीबीपी के अर्दली ने खुद को मार ली गोली, मौत
राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मानपुर क्षेत्र से एक आईटीबीपी के एक कुक की खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने की खबर आ रही है । मीडिया में आई खबर के अनुसार मानपुर के कोहका थाने में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स (ITBP) के सचिन कुमार नामक कांस्टेबल ने कोहका थाने के भीतर खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई यह घटना आज शुक्रवार (12 अप्रैल) 11 बजे की बताई जा रही है जवान के द्वारा आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आ पाई है ।
Leave a Comment