भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में एसएमएस 1 के फर्नेस में लगातार 3 विस्फोट हो जाने से आज कार्यरत 9 कर्मी झुलस गए मीडिया में आई जानकारी के अनुसार BSP के स्टील मेल्टिंग शॉप 1 के फर्नेस में करीब 11-12 बजे के बीच 3 लगातार विस्फोट हुए इस विस्फोट से मेटल छिटकने से 9 कर्मी जिनमे बीएसपी के 8 नियमित कर्मचारी व एक PWD का ठेका कर्मचारी झुलस गए उन्हें इलाज के लिए सेक्टर 9 में भर्ती कराया गया है ।
छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस 1 के फर्नेस में ब्लास्ट, 9 कर्मी झुलसे
Leave a Comment