छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» बस स्टैंड से एक हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जिले के कोंटा बस स्टैण्ड से आज एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने की खबर मीडिया में आई है बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली मुचाकी कोसा को बस स्टैंड में देखे जाने की जानकारी पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नक्सली को धर लिया मुचाकी पर 2 सलवा जुड़ुम कार्यकर्ताओं पर गोली चलाने का आरोप है व अन्य मामलो में भी संलिप्त बताया जा रहा है मुचाकी कोसा का रहने वाला है ।
Leave a Comment