बालोद : आज सोमवार (18 फरवरी ) को बालोद मार्ग पर एक कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे एक युवक की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार बालोद मार्ग पर ग्राम सिकोसा मनोहरा के पास मृतक अजय कुमार 18 वर्ष अपने साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहा था कि तभी उसकी भिड़ंत कार से हो गई इस हादसे में अजय कुमार की मौत हो गई वहीँ बाइक में सवार अन्य भी घायल हो गए खबर लिखे जाने तक यह जानकारी नहीं मिली थी कि बाइक में कुल कितने लोग सवार थे बताया जा रहा है कि काफी तेज गति में था इसलिए वह कार क्रमांक सीजी 24F 8218 से जा टकराया जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए ।
छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» तेज रफ्तार बाइक जा भिड़ी कार से, बाइक के परखच्चे उड़े, एक की मौत
Leave a Comment