रायपुर : कुछ दिनों पहले मीडिया में खबर आई थी कि ईओडब्लू के डीएसपी आरके दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है अब इस मामले में EOW औऱ ACB के आईजी एसआरपी कल्लूरी ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि ईओडब्लू के डीएसपी आरके दुबे पर निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई है. उन पर कोई निलंबन की कोई नोटशीट नहीं चलाई गई है. गौरतलब हो कि आरके दुबे ने अफसरों पर आरोप लगाया था कि प्रेशर डालकर फोन टेपिंग मामले में उनके बयान लिए गए हैं.
छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» EOW के डीएसपी आरके दुबे पर निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई है : IG एसआरपी कल्लूरी
Leave a Comment