छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» कपड़े धोने निकला था युवक, मिली लाश
बालोद : बालोद जिला के रोशन नगर क्षेत्र में नहर के पास आज गुरुवार 31 जनवरी को एक 33 वर्षीय शख्स की लाश मिली है मिली जानकारी के अनुसार डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम सिरपुर निवासी रामावतार साहू 33 वर्ष अपने दोस्त के यहाँ रोशन नगर में रुका हुआ था वह कल (बुधवार ) दोपहर करीब 3 बजे अपने दोस्त से अपने कपड़े धोने के लिए नहर जाने की बात कहकर निकला जब काफी देर के बाद भी रामावतार नहीं लौटा तब उसके साथी ने उसे ढूंढते हुए नहर की ओर गया जहाँ उसे उसके कपड़े दिखे लेकिन उसका दोस्त वहां नहीं था जिसके बाद उसने पुलिस में सूचना दी साथ ही मृतक के परिजन को भी सूचना दी पुलिस रामावतार की खोज के लिए नहर की ओर गया और गोताखोरों से नहर में खोज करने कहा जहाँ से रामावतार की लाश मिली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस पूछताछ में पता चला है की मृतक को मिर्गी की बीमारी थी संभवतः मिर्गी के झटके आने से वह नहर में गिर गया होगा जिससे उसकी जान चली गई फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी.
Leave a Comment