छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» ईनामी नक्सली कुआकोंडा क्षेत्र के गुडरा के जंगल से गिरफ्तार
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा क्षेत्र से पुलिस ने एक ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार सर्चिंग के लिए निकली पुलिस ने ईनामी नक्सली को कुआकोंडा के बड़े गुडरा के जंगल से गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि वह नक्सली संगठन के चेतना नाट्य मण्डली का अध्यक्ष लक्ष्मण करतम उर्फ पाड़ा है पुलिस इस नक्सली की तलाश में काफी दिनों से था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार नक्सली कई वारदातों में शामिल था.
Leave a Comment