भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन बैटरी मामले में आज भट्टी पुलिस ने तीन अधिकारियो को गिरफ्तार किया है जिन अधिकारियो की गिरफ़्तारी हुई है उसमें कोक ओवन बैटरी महाप्रबंधक जीएन वेंकटसुब्रह्मण्यम, ऊर्जा प्रबंधन के उप महाप्रबंधक नवीन कुमार, सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं के महाप्रबंधक टी पंड्या राजा शामिल है आपको बता दें की यह मामला भिलाई स्टील प्लांट में विगत महीने कोक ओवन बैटरी में लगी आग के बाद ब्लास्ट से 14 बीएसपी कर्मियों के मौत का है जिस पर आज भट्टी पुलिस ने गिरफ्तारी की है ।
छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» भिलाई स्टील प्लांट कोक ओवन बैटरी ब्लास्ट मामले में 3 अधिकारी गिरफ्तार
Leave a Comment