छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» महासमुंद में राहुल की सभा, प्रदेश सरकार पर बोला हमला
महासमुंद : छत्तीसगढ़ दौरे पर महासमुंद में आज राहुल गाँधी आमसभा कर रहे हैं महासमुंद में राहुल गाँधी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर खूब हमला बोला उन्होंने प्रदेश सरकार के आउटसोर्सिंग के जरिये सरकारी पदों पर भर्ती के मामले को उठाया वहीँ उन्होंने कहा की प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार हैं, यहां 60 हजार शिक्षकों की कमी है, 2 हजार लेक्चररों की कमी है. 3 हजार आदिवासी स्कूल बंद हो चुके हैं. राज्य सरकार के साथ ही राहुल गाँधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोला
उन्होंने रोज बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामो को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला राहुल ने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, गरीब जनता से केरोसिन छीनकर सरकार गैस का भी दाम बढ़ा रही है. सरकार 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपये उद्योगपतियों का माफ किया लेकिन देश के किसानों का कर्जा माफ नहीं किया. कर्ज की वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं. राहुल ने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर ही सरकार किसानों का सारा कर्ज माफ करेगी. किसानों को बोनस दिया जाएगा, भाजपा सरकार ने जो दो साल का बोनस किसानों को नहीं दिया कांग्रेस की सरकार उस दौरान का बोनस भी देगी. और किसानों 2500 रुपये समर्थन मूल्य के साथ धान खरीदा जाएगा. नोटबंदी को लेकर भी राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला
Leave a Comment