छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» चिटफंड कम्पनी मामले में भाजपा नेता अमर सिंह राठौर को मुम्बई की EOW टीम ने किया गिरफ्तार
जांजगीर : जांजगीर के भाजपा नेता अमर सिंह राठौर को आज मुम्बई की EOW टीम ने गिरफ्तार किया है मिली जानकरी अनुसार गिरफ्तार भाजपा नेता अमर सिंह साईं प्रसाद चिटफंड कम्पनी में सीनियर पद पर थे उसे लोगों से निवेश करवाकर धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया है मुम्बई की EOW टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुम्बई ले गई है आपको बता दें चिटफंड कंपनी सांई प्रसाद लोगों से पैसा जमा कराने का काम करती थी। इस कंपनी के हेड रहते अमर सिंह राठौर ने प्रदेश भर में इसकी शाखाएं खोली थी। हालांकि जिले में उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है,लेकिन मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा में अमर सिंह के खिलाफ अपराध क्रमांक 264/15 धारा 188, 406, 420, 120 बी तथा चिटफंड अधिनियम 1978 की धारा 3, 4, 5 के तहत जुर्म दर्ज है। इस मामले की जांच वहां की क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है।
Leave a Comment