छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» जगदलपुर : ड्राईवर ने बस के स्टेयरिंग से खोया अपना नियंत्रण तालाब में जा घुसी बस, 2 यात्रियों के घायल होने की खबर
जगदलपुर : आज सोमवार 30 जुलाई को जगदलपुर से ओड़िसा के धरमगढ़ जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी जिससे 2 यात्री घायल हो गए वहीँ एक की हालत नाजुक भी बताई जा रही है मिली जानकारी अनुसार गुप्ता ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से धरमगढ़ (ओडिशा) की ओर जा रही थी इस बस में करीब 40-45 यात्री सवार थे बस के ड्राईवर ने अपना नियंत्रण बस से खो दिया और बस तालाब में जा घुसी जिसके बाद बस में सवार यात्री घबरा गए और चीख पुकार मच गई अभी फिलहाल इस घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है इस घटना में 2 यात्री के घायल होने की खबर है मौके पर पुलिस पहुँच चुकी है ।
Leave a Comment