अंबिकापुर /सरगुजा : पशुधन विकास विभाग में हुई गड़बड़ियो को लेकर कमिश्नर सरगुजा ने इस मामले में पत्र जारी करके सम्पूर्ण दस्तावेज मंगाया है बीते दिन अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता डी.के. सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी की उन्होंने उप संचालक पशुधन विकास विभाग से सूचना के अधिकार के तहत वर्ष 2016-2018 एवं 2017-18 में पशुओं के लिये वैक्सीन खरीदी एवं उनके भुगतान के दस्तावेज प्राप्त किये गए थे उक्त वर्षों में वेक्सीन के क्रय हेतु छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कारपरेशान रायपुर द्वारा पूरे प्रदेश हेतु निविदा कर रेट एवं प्रदायकर्ता एजेंसी का निर्धारण किया गया था
परंतु प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार उप संचालक द्वारा क्रय आदेश तो सीजीएमएससी द्वारा निर्धारित फर्मो को ही किये गए परन्तु उनका भुगतान रायपुर की स्थानीय फर्मो को कर दिया गया इस प्रकार का भुगतान गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है एवं उप संचालक द्वारा आहरण वितरण अधिकार का दुरुपयोग कर व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है इस तरह प्राप्त दस्तावेजो के अनुसार लगभग 1 करोड़ का भुगतान विभिन्न स्थानीय फर्मो को नियम विरुद्ध तरीके से किया गया है आरटीआई कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत कमिश्नर सरगुजा से कर विस्तृत जांच एवं कार्यवाही की मांग की गई है जिस पर कमिश्नर द्वारा संज्ञान लेते हुए दिनांक 2-5-18 को पत्र जारी कर सम्पूर्ण दस्तावेज को मंगाया गया है
Leave a Comment