बीजापुर : बीजापुर जिले के मद्देड थानाक्षेत्र के पेगड़ापल्ली गांव से आज एक दर्दनाक घटना होने की खबर आई है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए उतरे चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है मृतको में से 3 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहा है की टैंक में जहरीली गैस होनी की वजह से उनकी मौत हुई है मृतको में मकान मालिक एंजा मदनैया, एंजा पंकज, एंजा शंकर और डी कश्यप की मौत हुई है इस हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवो को पोस्टमार्टम के भिजवाया
छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» टैंक में उतरकर कर रहे थे साफ आए जहरीली गैस की चपेट में, चार लोगों की मौत
Leave a Comment