छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» छजकां ने घोषित किए सात और उम्मीदवारों के नाम
रायपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है इस सूची में 7 प्रत्याशियों के नाम हैं जिनमे खल्लारी से परेश बागबहरा, बालोद से - अर्जुन हिरवानी, बैकुंठपुर से बिहारी रजवाड़े, बीजापुर (अजजा) से संकनी चंद्रैया, दंतेवाड़ा(अजजा) से जया कश्यप, नारायणपुर(अजजा) से बलीराम कचलाम, बस्तर(अजजा) से सोनसाय कश्यप हैं आपको जानकारी दे दें की सूची में शामिल प्रत्याशी कनी चंदैया और बलिराम कचलाम भाजपा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में आए हैं। अभी तक छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने कुल 37 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं ।
Leave a Comment