मुख्य समाचार
- होम पेज
- » मुख्य समाचार» हरियाणा में टीचर ने दो छात्रों की जूते से पिटाई, वीडियो वायरल
नई दिल्ली : सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक बच्चे की बेहरमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहा है। घटना हरियाणा की है जहां एक मामूली सेी बात पर शिक्षक ने दो छात्रों की बेहरमी से जूते से पिटाई की।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो को एक स्कूल के छात्र ने ही बनाया है। एएनआई के अनुसार, जिस समय क्लास में शिक्षक पढ़ा रहे थे उसी समय किसी बात को लेकर दोनों छात्रों की आपस में बहस हो गई। इस बात की जानकारी जैसे ही शिक्षक को हुई उसने दोनों को अपने पास बुलाया।
वीडियो में देख सकते हैं कि दो छात्र शिक्षक के पास बैठे हैं। शिक्षक उनसे कुछ कहता है और फिर अपना जूता निकालकर एक छात्र को पीटना शुरु कर देता है। इतना ही नहीं शिक्षक ने छात्र के मुंह पर जूता मार दिया। इसके बाद वह दूसरे छात्र को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार जब इस बात की जानकारी छात्रों ने परिवार वालों को दी तो छात्रों के परिजन गुस्से में स्कूल पहुंचे। हालांकि स्कूल प्रशासन ने परिवारजनों से बातचीत कर मामला शांत कर दिया है।
Leave a Comment