मुख्य समाचार
- होम पेज
- » मुख्य समाचार» कनाडा : अलास्का में दो सीप्लेन आपस में टकराए कई लोगों की मौत
अलास्का। कनाडा के अलास्का शहर में दो पर्यटक विमानों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा सामने आया है। इस हादसे में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों विमान हवा में आपस में टकरा गए, जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार कई लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं। कोस्ट गार्ड लेफ्टिनेंट ब्रायन डाइकेन्स ने बताया कि यह हादसा केचिकन के पास हुआ है। दोनों विमान पानी पर भी लैंड कर सकते थे और हवा में भी उड़ सकते थे। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के प्रवक्ता एलन केनिट्जर ने बताया कि हादसा की वजह का अभी पता नहीं लग सका है।
Leave a Comment