मुख्य समाचार
- होम पेज
- » मुख्य समाचार» गोवा बीजेपी विधायक को भाए राहुल गाँधी, कहा- देश को उनके जैसे नेता की जरूरत
पणजी/नई दिल्ली : एजेंसी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। बीजेपी नेता ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि गोवा और भारत को उनके जैसे नेता की आवश्यकता है। बता दें कि राफेल डील को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच राहुल गांधी ने मंगलवार(29 जनवरी) को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक माइकल लोबो ने कहा कि, ”अस्वस्थ चल रहे हमारे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत का हाल जानने के लिए विशेष दौरे पर राहुल गांधी आए। उनकी सादगी और विनम्रता को सभी गोवा वासियों और भारतीयों को सराहना करनी चाहिए। वह एक बहुत ही सरल व्यक्ति हैं और उनके जैसे नेता की गोवा और भारत को आवश्यकता है।”
उन्होंने आगे कहा कि, अपने निजी दौरे के दौरान राहुल गांधी विशेष तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने विधानसभा आए। उन्होंने उनकी तबीयत का हाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
Leave a Comment