मुख्य समाचार
- होम पेज
- » मुख्य समाचार» मुंबई: शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर तलवार से हमला, बाल-बाल बचे
मुंबई: महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर कुछ अज्ञात लोगों ने तलवार से हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले में विधायक तुकाराम काते तो बाल-बाल बच गये मगर उनके बॉडीगार्ड और अन्य दो कार्यकर्ता जख्मी हो गए. घटना कल रात की बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक हमले के पीछे वजह क्या है और किन लोगों ने उन पर हमला किया है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. तुकाराम रामकृष्णा काते अनुशक्ति नगर विधानसभा से आते हैं. जो मुंबई में पड़ता है.
Leave a Comment