मुख्य समाचार
- होम पेज
- » मुख्य समाचार» रेलवे ट्रैक पर मिला जेडीयू विधायक बीमा भारती के बेटे का शव
पटना : एजेंसियों से
जेडीयू विधायक बीमा भारती के बेटे का शव नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सामने रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. रेल एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं और छानबीन की जा रही है.
रुपौली विधानसभा से जेडीयू विधायक बीमार भारती के बेटे का शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों की एंगल से जांच रही है.
गौरतलब है कि करीब दो साल पहले बीमा भारती ने आरोप लगाया था कि उनके पति अवधेश मंडल ने बेटे को समोसे में ज़हर देकर मारने का प्रयास किया था. इससे पहले अवधेश मंडल और बीमा भारती में कई बार मारपीट का मामला भी सामने आ चुका है. विधायक बीमा के पति अवधेश कुछ ही महीनों पहले जेल से बाहर आया है. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जेल से आने के बाद पति–पत्नी एक साथ रह रहे थे और रिश्ते बेहतर थे.
Leave a Comment