मुख्य समाचार
- होम पेज
- » मुख्य समाचार» दिल्ली में 11 वीं क्लास के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, 8 गिरफ्तार
नई दिल्ली। राजधानी के ज्योति नगर इलाके में 11वीं के छात्र की पार्क में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि उसके दोस्तों ने किसी बात को लेकर उसे पार्क में ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर में रहने वाला 17 साल का गौरव ज्योति नगर के गवर्नमेंट स्कूल से इसी साल 10वीं पास किया था। एडमिशन के लिए गौरव बुधवार को अपने स्कूल टीसी निकालने के लिए गया था। इस दौरान गौरव को कई लड़के उसे स्कूल के पास मौजूद पार्क ले गए। जहां किसी बात को लेकर लड़कों ने गौरव की जमकर पिटाई कर दी।
गौरव के साथ मारपीट की सूचना किसी ने उसके परिजनों को दिया। परिजन उसे जीटीबी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई।
अस्पताल से मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Comment