मुख्य समाचार
- होम पेज
- » मुख्य समाचार» डब्बू अंकल के घर पर बदमाश ने चलाई गोली, साला घायल
ग्वालियर : अपने डांस स्टेप से इन्टरनेट में फेमस हुए डब्बू अंकल उर्फ़ प्रोफ़ेसर संजीव श्रीवास्तव के घर पर गोली चलने की खबर आई है मिली जानकारी अनुसार डांसिंग डब्बू अंकल के साले कुशाग्र को एक नकाबपोश अपराधी ने गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक घटना ग्वालियर के जनक गंज थाना क्षेत्र के उदाजी की है, जहां डब्बू जी के साले कुशाग्र श्रीवास्तव रहते हैं। दरअसल नकाबपोश चोरी के इरादे से घर में दाखिल हुआ था। कुशाग्र ने उसे रोकने की कोशिश की तो चोर ने बचने के लिए उसके पैर पर ही गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। गोली डब्बू अंकल के उसी साले को लगी, जिसकी शादी में नाचकर वो इंटरनेट स्टार बन गए थे।
आपको बता दें कि कुशाग्र की शादी में डब्बू जी ने वो डांस किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
Leave a Comment