MP News : सुलभ कॉम्पलेक्स के कर्मचारी मासूम के साथ 1 माह से कर रहा था कुकर्म
MP News : राजधानी की टीटी नगर थाना पुलिस ने 11 साल के मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी सुलभ कॉम्पलेक्स के कर्मचारी के खिलाफ मामला कायम किया है।
MP News : राजधानी की टीटी नगर थाना पुलिस ने 11 साल के मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी सुलभ कॉम्पलेक्स के कर्मचारी के खिलाफ मामला कायम किया है। आरोपी अधेड़ बीते करीब एक माह से डरा-धमकाकर किशोर के साथ गंदा काम कर रहा था। उसके डर के कारण मासूम ने उसकी करतूत के बारे में परिवार वालो को नहीं बताया था। बीते दिन मासूम के पिता ने आरोपी के कमरे से बेटे को निकलते देख लिया, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ और मामला पुलिस तक पहुंच गया।
थाना पुलिस के अनुसार दुर्गा नगर झुग्गी बस्ती में रहने वाला 11 साल का मासूम स्कूली छात्र है। झुग्गी बस्ती में टायलेट न होने के कारण यहॉ के निवासी लघूशंका के लिये नगर निगम द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करते है। 55 वर्षीय सुरेश सिंह उर्फ पंडित शौचालय में केयर टेकर का काम करता है। मासूम नाबालिग भी इसी शौचालय में शौच के लिए जाता था। बीती सुबह मासूम सुलभ शौचायल गया था, उसके थोड़ी देर बाद ही उसके पिता भी शौचालय के लिये वहॉ आ पहुंचे।
पिता को नाबालिग बेटा सुलभ कॉम्पलेक्स के कर्मचारी सुरेश सिंह उर्फ पंडित के कमरे से बाहर निकलते हुए नजर आया, मासूम के पिता को देख सुरेश घबरा गया। पिता ने जब अपने बेटे से पूछताछ की तब उसने बताया की आरोपी सुरेश ने करीब एक माह पहले उसके साथ कुकर्म किया था। उसकी धमकी के कारण उसने घटना के बारे में परिवार वालो को नहीं बताया था।
मासूम ने पिता को आगे बताया की इसके बाद आरोपी एक महीने से लगातार उसे डरा धमकाकर कुकर्म कर रहा था। खुलासा होने पर पिता अपने किशोर बेटे को लेकर थाने पहुंचां जहॉ पुलिस ने अप्राकृतिक कुकृत्य, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है।(एजेंसी)