Amitabh Bachchan Property: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपने डुप्लेक्स अपार्टमेंट को 83 करोड़ रुपये में बेचा है। अमिताभ बच्चन ने यह अपार्टमेंट अप्रैल 2021 में 31 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब इसे 83 करोड़ रुपये में बेचने से उन्हें 168 प्रतिशत का जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है। प्रॉपर्टी रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट के अनुसार, यह डुप्लेक्स द अटलांटिस (The Atlantis) नाम के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में है, जिसे क्रिस्टल ग्रुप ने डेवलप किया है। यह प्रोजेक्ट 1.55 एकड़ में फैला हुआ है और यहां 4, 5 और 6 बीएचके अपार्टमेंट हैं। यह ट्रांजेक्शन जनवरी 2025 में रजिस्टर किया गया।
अमिताभ बच्चन ने 186% प्रॉफिट पर बेची प्रॉपर्टी
यह डुप्लेक्स अपार्टमेंट 529.94 वर्ग मीटर (करीब 5,704 वर्ग फुट) के बिल्ट-अप क्षेत्र में फैला है। इसका कारपेट एरिया 481.75 वर्ग मीटर (करीब 5,185.62 वर्ग फुट) है। इसमें 445.93 वर्ग मीटर (करीब 4,800 वर्ग फुट) का बड़ा टेरेस शामिल है। छह मैकेनाइज्ड कार पार्किंग स्पेस भी इस प्रॉपर्टी का हिस्सा है। इस ट्रांजेक्शन पर 4.98 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये के रजिस्ट्रेशन चार्ज का पेमेंट किया गया।
कृति सैनन ने किराये पर लिया था अपार्टमेंट
यह अपार्टमेंट को नवंबर 2021 में अभिनेत्री कृति सैनन को किराए पर दिया गया था। किराए का पैसा हर महीने 10 लाख रुपये थी, जबकि 60 लाख रुपये का सिक्योरिटी अमाउंट लिया गया था।
मुंबई की प्राइम लोकेशन है ओशिवारा
ओशिवारा, पश्चिमी मुंबई का एक प्रमुख इलाका, जिसमें आधुनिक लाइफ स्टाइल और लोकलवाला कॉम्प्लेक्स के नजदीक होने के लिए जाना जाता है। यह एरिया सड़क और मुंबई मेट्रो के माध्यम से शानदार कनेक्टिविटी देता है। जो शहरी सुविधाओं और आधुनिक लाइफस्टाइल का मिक्स है। यह प्रॉपर्टी डील ओशिवारा जैसे इलाकों में प्रॉपर्टी की बढ़ती मांग के बारे में भी बता रहा है।
अमिताभ बच्चन ने बेची प्रॉपर्टी
अमिताभ बच्चन अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता और दमदार पर्सनेलिटी के लिए जाने जाते हैं। 50 सालों से अधिक के करियर में शोले, दीवार और पीकू जैसी यादगार फिल्में दी। उन्हें चार नेशनल फिल्म अवॉर्ड, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और पद्म श्री, पद्म भूषण, तथा पद्म विभूषण जैसे सम्मानों से नवाजा जा चुका है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :–
