New York News : अमेरिकी डॉक्टर जेफरी लॉन्ग ने दावा किया है कि स्वर्ग भी है, और नर्क भी पूरा पढ़े !

New York News : यूं तो समाज में आम धारणा है कि इंसान के कर्मों से स्वर्ग और नरक का निर्धारण होता है। इस धारणा को अमेरिका के एक डॉक्टर ने और पुख्ता कर दिया है।

New York News : अमेरिकी डॉक्टर जेफरी लॉन्ग ने दावा किया है कि स्वर्ग भी है, और नर्क भी पूरा पढ़े !

-डॉक्टर का दावा- स्वर्ग और नर्क जैसी चीज़ें है मौजूद

New York News : यूं तो समाज में आम धारणा है कि इंसान के कर्मों से स्वर्ग और नरक का निर्धारण होता है। इस धारणा को अमेरिका के एक डॉक्टर ने और पुख्ता कर दिया है। डॉक्टर ने कहना है कि मौत के बाद भी एक ज़िंदगी है, जहां स्वर्ग और नर्क जैसी चीज़ें मौजूद होती हैं।

अमेरिकी डॉक्टर जेफरी लॉन्ग का कहना है कि निश्चित तौर पर स्वर्ग मौजूद है। वे अमेरिका के केंचुकी में रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट के तौर पर काम करते हैं और उन्होंने अपनी ज़िंदगी में हज़ारों मरीज़ों को यमराज के चंगुल से निकलते हुए देखा है, जिसके बाद वे मान चुके हैं कि ये सिर्फ विज्ञान नहीं, दर्शन भी है। डॉक्टर जेफरी लॉन्ग ने एक नियर डेथ एक्सपिरेंस रिसर्च फाउंडेशन बनाया है। उन्होंने दावा किया है कि स्वर्ग भी है, ये निष्कर्ष उन्होंने बहुत सी नियर डेथ स्टोरीज़ का विश्लेषण करके निकाला है।

डॉक्टर लॉन्ग ने बताया कि जो लोग क्लिनिकली डेड हो जाते हैं, उनकी देखने, सुनने और महसूस करने की क्षमता जारी रहती है। उनका कहना है कि उन्होंने कुछ पैटर्न देखे हैं, जो सभी केसेज़ में एक जैसे ही हैं। ये आउट ऑप बॉडी एक्सपीरियंस होता है। एक महिला को क्लिनिकली डेड होने की हालत में लगा कि उसकी आत्मा घोड़े पर सवार होकर जा रही है। उसने बताया कि उसका शरीर इस दुनिया में नहीं रह गया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक मरीज़ को लगा कि टनल में से एक तेज़ लाइट आ रही है। कुछ और लोगों ने बताया कि वो क्लिनिकली डेड हालत में अपने मरे हुए रिश्तेदारों से मिला, वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने प्राण को चमकते हुए निकलते देखा। इससे पहले भी बहुत से लोगों ने ऐसे अनुभव देखे हैं, जिन्होंने कहा कि वे किसी काली कोठरी में जाते हुए दिखे तो किसी को खूबसूरत बगीचे जैसी जगह दिखाई दी।

आपने अक्सर सुना होगा कि विज्ञान को मानने वाले लोगों का भगवान और जन्म-मृत्यु, स्वर्ग-नर्क के दर्शनशास्त्र में कोई विश्वास नहीं होता है। हालांकि कई बार कुछ ऐसा भी डॉक्टरों को दिख जाता है कि वो मानने को मजबूर हो जाते हैं कि ये बातें यूं ही नहीं कही जाती हैं।(एजेंसी)