OnePlus 13 Amazing offer : OnePlus 13 को अभी हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. अगर आप जोरदार परफोर्मेंस वाला फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं तो ये एक सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि इस फोन में आपको किफायती कीमत पर प्रीमियम डिजाइन और जबरदस्त फीचर मिल रहा है. फोन का कैमरा से लेकर इसका लुक आपको जबरदस्त एक्सपीरिएंस देगा. हैरानी की बात ये है कि आप इसे अभी OnePlus 13 की कीमत से भी कम दाम में खरीद सकते हैं.
दरअसल, अमेजन पर आज डील ऑफ द डे में इस फोन पर मन को लुभाने वाला ऑफर आया है. यहां आप OnePlus 13 को 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो इससे भी कम दाम में ये फोन आपका हो सकता है. अमेजन पर मिल रहे इस ऑफर की पूरी डिटेल यहां चेक करें.
OnePlus 13 पर ऑफर
अमेजन पर OnePlus 13 को 69,998 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस पर 5000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म 22800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आपके पास पुराना फोन है, जिसे एक्सचेंज करना चाहते हैं तो ये डील आपके लिए और सस्ती बन जाएगी. मान लीजिए कि आपके पास अगर OnePlus Nord CE फोन है, जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो इस फोन पर आपको 11000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. एक्सचेंज ऑफर के बाद आपको ये फोन सिर्फ 58,998 रुपये का पड़ेगा.
फोन की खास बातें:
इस फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ फ्लैगशिप पावर को और भी स्मार्ट बनाया गया है. वनप्लस का ये फोन AI के दिमाग की शक्ति के साथ आया है. इसमें आपको एक तेज न्यूरल इंजन, एक बेहतर CPU और GPU और मेमोरी बैंडविड्थ के साथ मिल रहा है.
ये फोन ऑक्सीजनओएस 15 पर चलता है. मोबाइल में 5वीं पीढ़ी का हैसलब्लैड कैमरा दिया गया है. इसमें एक फ्लैगशिप 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम है. वाइड 50MP सोनी का LYT-808 OIS के साथ 3X ट्रिप्रिज्म टेलीफोटो 50MP और एक अल्ट्रा-वाइड 50MP (120° Fov, 1/2.75″ सेंसर साइज़) सेंसर को जोड़ा गया है.
फोन में अल्ट्रा-स्लिम वनप्लस सिलिकॉन नैनोस्टैक बैटरी दी गई है. वनप्लस की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, 6000 mAh की. इसके साथ आपको 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है. इससे आप 36 मिनट में 100% तक चार्ज कर सकते हैं. 50W का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जो 34 मिनट में 50% तक चार्ज करता है. सबसे खास बात ये है कि इस फोन के साथ Jio 5.5 जी नेटवर्क का सपोर्ट आ रहा है. यानी आप इस फोन में बिना लैगिंग के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :–
