Indian Citizenship: अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता

Indian Citizenship: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' यानी अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक बन गए हैं. जी हां... उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लोगों को सबूत भी दिखा दिया है.

Indian Citizenship: अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता

Indian Citizenship: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' यानी अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक बन गए हैं. जी हां... उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लोगों को सबूत भी दिखा दिया है. उनके एक पोस्ट के बाद फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनको भारतीय नागरिकता मिलने का स्वागत कर रहे हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो अक्सर सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं. 'पैडमैन' से लेकर हाल ही में रिलीज हुई 'OMG 2' तक में उन्होंने भारतीय समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया है. हालांकि, उनके पास कनाडा की नागरिकता होने के चलते इस मुद्दे पर वह अक्सर विवादों में रहे हैं.

कनाडा की नागरिकता के चलते वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होते रहे हैं. इतना ही नहीं ट्रोल्स उन्हें सोशल मीडिया पर 'कनाडा कुमार' तक बुलाते रहे हैं. लेकिन अब भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार का खुशी का ठिकाना नहीं है और यही कारण है कि उन्होंने भारतीय नागरिकता मिलते ही इस बात को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की है. 

अक्षय कुमार ने एक लाल रंग की सरकारी दस्तावेज की तस्वीर साझा की है. जिस पर भारतीय राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह बना हुआ है. भारत सरकार के इस दस्तावेज पर लिखा है 'नागरिकता प्रमाण पत्र'. अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर ये जानकारी देते हुए लिखा- 'अब दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी है. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.. जय हिंद. 

अक्षय कुमार को साल 2011 में कनाडाई संघीय चुनाव के बाद वहां की कंजरवेटिव सरकार द्वारा कनाडा की नागरिकता मिली थी. दिसंबर साल 2019 में अक्षय कुमार ने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था और कहा था कि वो अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ने वाले हैं. आवेदन के 3 साल बाद उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई. 

इस खबर के बाद अब अक्षय कुमार के फैंस भी बेहद खुश हैं. कुछ फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.  एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा 'अक्षय कुमार भारत का हीरा है'. वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस के दिन अक्षय कुमार ने जो खुशी दी है इसके लिए उन्हें बधाई'. भारतीय नागरिकता को लेकर लगातार उनके विरोधी उन्हें ट्रोल करते थे और साथ ही अक्षय कुमार की देशभक्ति के विषय पर बनने वाली फिल्मों को लेकर भी लोग उन पर सवाल खड़ा करते थे. लेकिन आखिरकार अक्षय कुमार ने उन सभी सवालों पर विराम लगा दिया है.

अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म OMG 2 को लेकर भी सुर्खियों में हैं.  फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम हैं और यह जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने के लिए तैयार है. उनकी अगली फिल्म द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू है, जो जसवंत सिंह गिल की बायोपिक है.