अयोध्या के 1250 जानवरो के सहारे बने अक्षय कुमार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Akshay Kumar became a hero : बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार अपनी सिनेमाई उपलब्धियों के अलावा अपने सामाजिक कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अक्षय कुमार के लिए साल 2024 बहुत खास नहीं रहा. फिल्में तो उनकी आईं, लेकिन बड़े पर्दे पर वह लोगों को रिझाने में सफल नहीं हो सके. सोशल मीडिया पर एक्टिव अक्षय हाल ही में एक वीडियो को शेयर करने के बाद सुर्खियों में आ गए. ‘खिलाड़ी कुमार’ का ये
वीडियो लोगों को दिल जीत रहा है.

अक्षय कुमार ने पिछले महीने ही अयोध्या के बंदरों की देखभाल के लिए करोड़ों रुपये अंजनेया सेवा ट्रस्ट को दान दिए थे. अब उन्होंने अपनी टीम और अंजनेय सेवा ट्रस्ट की मदद से अयोध्या में 1,250 से ज्यादा बंदरों और गायों का पेट भरा, जिसकी एक झलक उन्होंने फैंस के साथ साझा की.

अक्षय कुमार

बंदरों को खाना खिलाने का उठाया बीड़ा

अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टर ने पवित्र शहर अयोध्या में बंदरों की बढ़ती आबादी के मुद्दे को उजागर करने की कोशिश की. उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कई बंदर मंदिरों और आस-पास के इलाकों में घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे में आंजनेय सेवा ट्रस्ट की मदद से एक्टर ने अयोध्या में बंदरों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने बताया कि इस पहल के पीछे उनका इरादा बंदरों को रोजाना स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है.

‘एक छोटी सी कोशिश’

वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- ‘एक छोटी सी कोशिश’. वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय की टीम केले से भरे ट्रंक के साथ एक वैन लेकर आए. टीम ने उचित स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए बंदरों के खाने के बाद फेंके गए छिलकों को इकट्ठे किए. इसके बाद छिलकों को गायों को खिलाया जाता है और फिर उनके गोबर का उपयोग केले के पेड़ लगाने के लिए खाद के रूप में प्रयोग किया. वीडियो में बताया गया कि 1250 बंदरों की भूख को मिटाया गया.

https://www.instagram.com/reel/DDqpmfkN-ba/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e40fc4f0-3df3-4cff-812e-250c574bcb41

इस पहले से माता-पिता और ससुर राजेश खन्ना को दी श्रद्धांजलि

इस पहल के साथ अक्षय कुमार ने अपने माता-पिता और ससुर राजेश खन्ना का नाम फीडिंग वैन पर लिखवाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने हर साल अयोध्या के बंदरों की देखभाल के लिए अंजनेया सेवा ट्रस्ट को एक करोड़ रुपए का दान देने का संकल्प लिया है. यह ट्रस्ट अयोध्या के बंदरों के स्वास्थ्य और भलाई के लिए काम करेगा. इस पहल के तहत, ट्रस्ट द्वारा बंदरों को चना, गुड़, और केला खिलाया जाएगा.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, संन्यास की घोषणा

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “अयोध्या के 1250 जानवरो के सहारे बने अक्षय कुमार”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool