सेंट्रल जेल रायपुर मे अफ्रीकी कैदी ने फांसी लगाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG Breaking News : रायपुर राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रायपुर सेंट्रल जेल में अफ्रीकी कैदी के आत्महत्या करने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक कैदी चार साल से ड्रग केस में अंदर था। अचानक इस अफ्रीकी कैदी ने जेल में आत्महत्या कर ली, जिससे एक बार फिर रायपुर सेंट्रल जेल विवादों के घेरे में आ गया है।

दरअसल आत्महत्या करने वाले अफ्रीकी कैदी का नाम पेट्रिक यूबीके बायको है जो 2021 से ड्रस केस में जेल में बंद था। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गंज थाना पुलिस मृत कैदी का पंचनामा कर रही है। (chhattisgarh news) बताया जा रहा है कि ड्रग्स तस्करी करने वाले पेट्रिक यूबीके बायको को पुलिस ने मुंबई के नाला सुपोरा के मकान में छापा मारकर गिरफ्तार किया था। पेट्रिक ने रायपुर में ड्रग्स तस्करी की चेन तैयार की थी। वह अपने गिरफ्तार हुए दोस्त मुंबई के ट्रांसपोर्टर रायडेन बेथेला की मदद से राजधानी में ड्रग्स सप्लाई करता था।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

आंवला अमृत समान! जानें आंवला खाने के फायदे और सही तरीका

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “सेंट्रल जेल रायपुर मे अफ्रीकी कैदी ने फांसी लगाई”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool