डॉ. डी. के. सोनी अधिवक्ता को तीन फिल्म हस्तियों से सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG Breaking News : डॉ डी के सोनी अधिवक्ता को मिला एक ही दिन में तीन फिल्म हस्तियों से अवार्ड पहला आइकन ऑफ द ईयर का अवार्ड, दूसरा बेस्ट इमिग्रेशन लॉयर ऑफ द ईयर का अवार्ड और तीसरा बेस्ट एडवोकेट एंड आर टी आई एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड , बीज आप एक्सीलेंस अवार्ड 2025 के द्वारा किया गया था कार्यकर्म का आयोजन

दिल्ली के इरोस होटल नेहरू प्लेस में बीज एक्सपो के द्वारा आयोजित समारोह में अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ डीके सोनी को फिल्म एक्ट्रेस भाग्य श्री , ईशा देवल, और एक्टर आफताब शिवदसानी के करकमलों से दिया गया अवार्ड इसके पूर्व 34अवार्ड मिल चुके हैं यह तीनों अवार्ड मिलकर इनका 37वा अवार्ड है

अधिवक्ता

सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता डॉ डी०के० सोनी के द्वारा हमेशा न्याय में देरी, भ्रष्टाचार एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा हेतु अनेक उत्कृष्ट कार्य किए जाते रहे हैं।

Video :- 

डॉ डी०के० सोनी आम जन के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और शीघ्र न्याय प्रदान करने हेतु अपनी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से हमेशा जमीनी स्तर पर एवं आरटीआई के माध्यम से स्थिति स्पष्ट कर माननीय उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक सफल और निर्णायक कानूनी लड़ाई भी लड़ते रहते हैं।

डॉ डी.के. सोनी द्वारा सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों को लेकर अनेकों मामले उठाते रहे हैं, भ्रष्टाचार के विरुद्ध खुलासा कर दस्तावेजों के आधार पर कार्यवाही कराकर कई भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों के विरुद्ध अपराध भी पंजीबद्ध कराया गया है।

बीज आप के चयन समिति द्वारा देश से विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक एवं कानूनी स्तर पर तथा व्यापार, उद्योग में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का भी चयन किया गया जिसमें सरगुजा एवं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में आरटीआई एवं अन्य कानून के माध्यम से लगातार सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए अंबिकापुर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डॉ डी के सोनी को मध्य भारत से आए

सामाजिक कार्यकर्ताओं और कई बिजनेसमैन के समक्ष होटल इरोस नेहरू प्लेस दिल्ली में दिनाक 18/1/25 दिन शनिवार को फिल्म एक्ट्रेस भाग्य श्री और इशा देवल तथा एक्टर आफताब शिवदसानी के कर कमलों से पहला आइकन ऑफ द ईयर का अवार्ड, दूसरा बेस्ट इमिग्रेशन लॉयर ऑफ द ईयर का अवार्ड और तीसरा बेस्ट एडवोकेट एंड आर टी आई एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। एक ही दिन में तीन अवार्ड डी के सोनी को पहली बार मिला है

दिल्ली के उक्त कार्यक्रम में देश के अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ बिजनेश मेन भी उपस्थित थे को भी सम्मानित किया गया। अधिवक्ता डॉ डी के सोनी को उक्त अवार्ड मिलने से उनके शुभचिंतकों सहित अधिवक्ताओं और सोसल जस्टिस प्राप्त करने वालो में हर्ष व्याप्त है।

इस मौके डॉ डी के सोनी ने यह कहा है कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे जनहित और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा देता है और भविष्य में आगे अधिक ऊर्जा से तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्य को करने प्राथमिकता दिया जायेगा।

डॉ डीके सोनी
अधिवक्ता
नवापारा अंबिकापुर छत्तीसगढ़
7999424423, 7354602137 9826152904

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool