Bollywood News : अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट के लिप किस करने पर कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं
मुंबई : बॉलीवुड की नामी फिल्म मेकर पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट के लिप किस करने पर कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
मीडिया इन पुट
मुंबई : बॉलीवुड की नामी फिल्म मेकर पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट के लिप किस करने पर कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। बता दें कि पूजा जितनी फेमस हैं, उतनी ही कंट्रोवर्शियल भी। करियर की शुरुआत में जहां उन्होंने फिल्मों से नाम कमाया, तो वक्त बढ़ने के साथ अपने पिता महेश भट्ट को एक मैगजीन के लिए लिपलॉक करने पर लोगों के ताने भी सुने। यह किस्सा काफी पुराना है, लेकिन पूजा को आज भी इस बात के लिए ट्रोल किया जाता है।
अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ पर कोई रिएक्शन न देने वालीं पूजा ने इस बार इस बारे में खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने इस किस को करने का कारण बताया। 90 के दशक में मैगजीन कवर पेज के लिए किए गए किस पर रिएक्ट करते हुए पूजा भट्ट ने लोगों को ही खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस किस में कुछ गलत नहीं लगता।
पूजा भट्ट ने महेश भट्ट को किए किस के बचाव में बात की। उन्होंने कहा कि मैं इसे सिंपल तरीके से देखती हूं। मुझे लगता है कि बदकिस्मती से एक ठहराव की अवस्था में मोमेंट कैसे भी दिखाया और समझा जा सकता है। मुझे याद है कि शाहरुख खान ने एक बार मुझसे कहा था कि जब आपकी बेटियां होती हैं, खासकर जब वे छोटी होती हैं, तो वे अक्सर कहती हैं, मॉम एंड डैड, मुझे किस करिये और वे हमेशा इसके लिए तत्पर रहती हैं। अब इस उम्र में भी, मैं अपने पिता के लिए अभी भी वही 10 पाउंड की बच्ची हूं। वह बंधन जीवन भर रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि उस तस्वीर में एक पिता और बेटी के बीच का मासूम मोमेंट कैप्चर किया गया था। इसके लिए उन्हें सफाई देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके पिता से उनके रिश्ते को अपनी नजरों से देखा। एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिये से देख सकते हैं, तो वो कुछ भी कर सकते हैं।