आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार: SIT टीम पहुंची बीजापुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG Breaking News : बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी और इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर पकड़ा गया है। SIT की टीम ने रविवार की देर रात हैदराबाद से इसे गिरफ्तार किया है। फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है। ये पत्रकार मुकेश चंद्राकर का चचेरा भाई है। इस हत्याकांड में शामिल 3 सगे भाइयों समेत चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

दरअसल, सुरेश चंद्राकर ठेकेदार है। राजनीति से भी जुड़ा हुआ है। मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार की भ्रष्टचार की खबर बनाई थी। इसी बात से यह खफा था। जिसके बाद इसने मुकेश की हत्या करवाने की पूरी साजिश रची। अपने बैडमिंटन कोर्ट परिसर में इसने अपने भाई और सुपरवाइजर के हाथों मरवा दिया।

इस हत्याकांड के बाद गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारियों को बदला जा सकता है। इन्वेस्टिगेशन टीम में पहले से ही बीजापुर में पदस्थ कुछ अधिकारियों को शामिल किया गया है। पत्रकारों ने इस पर आपत्ति जताई थी। पुलिस हेडक्वार्टर से अन्य अधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की गई थी। ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। गृह मंत्री विजय शर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

बालों की हर समस्या का समाधान: इसका रस लाएगा जादुई बदलाव

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार: SIT टीम पहुंची बीजापुर”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool