CG NEWS : पचास हजार के चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार...
CG NEWS : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों
चरस के साथ आरोपी डी. राहुल राव गिरफ्तार
0.80 ग्राम चरस कीमती लगभग 50,000/- रूपये किया गया जप्त
CG NEWS : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 04.10.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस 02 गेट के पास एक व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पिताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम डी. राहुल राव निवासी इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस 02 थाना डी.डी.नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर पहने कपड़े में मादक पदार्थ चरस रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी डी. राहुल राव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग - अलग 06 पैकटो में रखें कुल 0.80 ग्राम चरस कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी. नगर में धारा 21(ए) एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
आरोपी डी. राहुल राव अपराधिक प्रवृत्ति का है, जो पूर्व में भी थाना डी.डी. नगर से नारकोटिक एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित प्रतिबंधात्मक धाराओं में जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी - डी. राहुल राव पिता डी. लिंगराज राव उम्र 24 साल निवासी इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस 02 थाना डी.डी.नगर रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक अविनाश सिंह थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, गुरूदयाल सिंह, आर. आशीष राजपूत, आलम बेग, टीकम साहू तथा थाना डी.डी.नगर से उपनिरीक्षक नरेन्द्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।