बेरोजगार युवक युवतियों को गल्फ कंन्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर : बेरोजगार युवक युवतियों से गल्फ कंन्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी कर मुम्बई से फरार शातिर बंटी बबली ठगोरो
इन्दौर : बेरोजगार युवक युवतियों से गल्फ कंन्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी कर मुम्बई से फरार शातिर बंटी बबली ठगोरो को इंदौर पुलिस ने यहां एक होटल से गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस के सुपुर्द किया। इन शातिर बंटी बबली द्वारा 3 करोड़ 50 लाख की धोखाधड़ी बेरोजगारों से करने की बात सामने आई है। मुंबई पुलिस अब इन बंटी बबली से आगे पूछताछ कर रही है।
मुंबई से गल्फ कंट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो जाने इन वाले बंटी-बबली की गिरफ्तारी मामले में अन्नपूर्णा एसीपी नंदिनी शर्मा के अनुसार मुंबई के एपीएमसी नवी मुंबई पुलिस द्वारा संपर्क किया गया था। इसके बाद धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहे एक महिला और पुरुष युवक की तलाश की जा रही थी। जिन्हें यहां इन्दौर में गिरफ़्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम विक्की जोसेफ और लीना जोसेफ है। आरोपियों ने नवी मुंबई के वाशी इलाके में कंसलटेंसी फर्म की शुरुआत की थी। जहां बेरोजगार युवक-युवतियों को सिंगापुर और गल्फ कंट्री के बड़े होटलों में नौकरी पर लगाने का झांसा दिया और करीब तीन सौ युवक-युवतियों से तीन करोड़ 50 लाख रुपये एकत्र कर लिए। शुरुआत में आरोपी कई दिनों तक औपचारिकता पूरी होने का झांसा देते रहे। फिर अचानक आफिस बंद कर फरार हो गए।
धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक युवतियों की शिकायत के बाद मुम्बई पुलिस इन बंटी-बबली की तलाश में जुट गई जो कि लगातार इन्वेस्टीगेशन के बाद इंदौर से धर दबोचे गए। अन्नपूर्णा एसीपी नंदिनी शर्मा के अनुसार इस पूरे गिरोह द्वारा करीबन 3 करोड़ 50 लाख की धोखाधड़ी को मुम्बई में अंजाम दिया है इंदौर में तो फिलहाल इनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है यदि कोई शिकायत इंदौर से आती है तो जांच कर उसमें भी इनको आरोपी बनाया जायेगा।(एजेंसी)