ऐसा टॉयलेट जो युवाओं को दे रहा है रोज़गार...
कीनिया : हो सकता है कि आने वाले समय में लोग इंसानी मल को मल की तरह नहीं बल्कि एक संसाधन के रूप में देखें. कीनिया के कुछ
कीनिया : हो सकता है कि आने वाले समय में लोग इंसानी मल को मल की तरह नहीं बल्कि एक संसाधन के रूप में देखें. कीनिया के कुछ युवाओं ने एक ऐसा टॉयलेट बनाया है जो इन युवाओं को रोज़गार देने के साथ ही किसानों के लिए भी फ़ायदा पहुंचा रहा है.
क्या है ये टॉयलेट और कैसे ये दूसरे किसी टॉयलेट से अलग है?