Fire Accident : ट्रक में अचानक लगी आग, 3 लोग और 150 भेड़ और बकरियां जलकर खाक

Fire Accident : बिजली लाइन से टकराने के बाद बकरियों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। हादसे में तीन वर्षीय मासूम समेत 3 लोग और 150 से अधिक भेड़-बकरियां

Fire Accident : ट्रक में अचानक लगी आग, 3 लोग और 150 भेड़ और बकरियां जलकर खाक

-मासूम सहित 3 लोग जिंदा जले

Fire Accident : बिजली लाइन से टकराने के बाद बकरियों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। हादसे में तीन वर्षीय मासूम समेत 3 लोग और 150 से अधिक भेड़-बकरियां जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और इसमें सवार 3 लोग और 150 भेड़ और बकरियां जलकर खाक हो गई थी। हादसा गुजरात के अरवल्ली जिले के शामलाजी हाईवे पर बाह्मणवाड़ा गांव के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार जालोर के आहोर उपखंड के मेडा उपरला गांव निवासी वेलाराम पुत्र स्वरूपाराम देवासी करीब 150 भेड़-बकरियों को ट्रक में भरकर रविवार को गुजरात के लिए घर से निकला था। उसके साथ उसकी पत्नी पाबू देवी और तीन वर्षीय बेटी भी साथ थी। जाते समय गुजरात के अरवल्ली जिले के शामलाजी हाईवे पर बाह्मणवाड़ा गांव में देर शाम को ट्रक सडक़ पर झूलते बिजली के तारों को छू लिया, जिससे ट्रक में करंट दौड़ गया। इससे ट्रक में आग लग गई, जिसमें वेलाराम उसकी पत्नी और बेटी की जलने से मौत हो गई।

गुजरात के अरवल्ली जिले के शामलाजी हाईवे पर बाह्मणवाड़ा गांव के पास ट्रक में आग लगने से 150 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गई। ट्रक में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फौरन मोडासा नगर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मोडासा और टिंटोई पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। इधर, जालोर स्थित परिजनों को घटना की सूचना मिलने पर परिवार में मातम छा गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शव जालोर लाया जा रहा है। महिला गर्भवती थी जानकारी के अनुसार वेलाराम की पत्नी पाबू देवी गर्भवती थी। ट्रक में आग लगने से वह भी जिंदा जल गई।(एजेंसी)